जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारत ने नहीं मिलाया हाथ

नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। ये टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत रही। लेकिन भारत की जीत से ज्यादा ‘ नो हैंडशेक विवाद’ चर्चा में बना हुआ है।

सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही अपने बल्ले से विनिंग सिक्स लगाया तो उसके बाद उन्होंने अपने टीममेट शिवम दुबे से ही हाथ मिलाया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाया और वह सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए।

वहीं, मैदान पर पाक खिलाड़ियों ने उनका इंतजार किया, लेकिन टीम इंडिया की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इससे नाराज होकर पाकिस्तान टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ दर्ज की शिकायत 

दरअसल, पाकिस्तान टीम मैनेजर नवीद अकरम (Pakistan Files Complaint against India) का आरोप है कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार किया, जो खेल की भावना के खिलाफ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने व्हाट्सएप पर एक बयान शेयर करते हुए इसकी पुष्टि की।

बयान में कहा गया,

“पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने भारतीय टीम के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराया है। यह व्यवहार खेल भावना के खिलाफ है।”

पीसीबी ने यह भी दावा किया कि टॉस के समय रेफरी पायक्रॉफ्ट ने कप्तान सलमान आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी, लेकिन मैच खत्म होने के बाद ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया था।

बता दें कि पाक खिलाड़ियों ने भले ही भारत के खिलाफ रेफरी से शिकायत की हो, लेकिन टीम इंडिया को इससे कोई नुकसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट की रूल बुक में ऐसा कही नहीं लिखा कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है। हाथ मिलाना कोई नियम नहीं, बल्कि इसे खेल भावना (Spirit of cricket) का हिस्सा माना जाता है।

पाक कप्तान नहीं हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शामिल

ये विवाद उस समय और बढ़ गया जब पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा (Salman Agha) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं होने का फैसला किया। उन्होंने संजय मांजरेकर के साथ ब्रॉडकास्ट इंटरव्यू को भी ठुकरा दिया। पीसीबी के अनुसार, यह फैसला उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार के विरोध में लिया।

टॉस के दौरान भी नहीं मिलाया गया हाथ

भारत-पाक मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया और नजरें मिलाने से भी परहेज किया। उस वक्त ये मामला इसलिए बड़ा नहीं माना गया, क्योंकि सूर्या ने यूएई कप्तान मोहम्मद वसीम से भी पहले मैच में हाथ नहीं मिलाया था।

लेकिन विवाद तब बढ़ गया जब सूर्यकुमार यादव ने विनिंग सिक्स लगाकर भारत को जीत दिलाई और शिवम दुबे के साथ सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। इसके बाद कप्तान सलमान आगा और कोच माइक हेसन पूरी टीम के साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास पहुंचे, लेकिन वहां का दरवाजा बंद कर दिया गया।

इससे पाकिस्तान टीम की घनघोर बेइज्जती हुई। माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम हाथ मिलाने आए थे, लेकिन दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। यह मैच खत्म करने का निराशाजनक तरीका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *