डोईवाला (देहरादून)। जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे के समीप ऋषिकेश से स्कूटी से वापस देहरादून लौट रहे युवक की स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर से टकरा गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक छात्र ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। मृतक के पिता संजय रतूडी भारतीय राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय देहरादून में सहायक निदेशक देहरादून के पद पर तैनात है। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था और अकेला पुत्र था। इकलौते पुत्र की मौत की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया।