नई टिहरी। बीते मंगलवार से यातायात के लिए बंद चल रहा ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग आखिरकार गुरूवार शाम को बीआरओ की कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के यातायात के लिए खोल दिया गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं मसूरी-चंबा हाइवे के खुलने से भी लोगों की राह आसान हो गई है।
बता दें कि सोमवार तड़के अतिवृष्टि से ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह भूस्खलन से बंद हो गया था। फकोट के निकट भिन्नू खाला में तो राजमार्ग का करीब 35 मीटर हिस्सा पूरी तरह वाशआउट हो गया था। जबकि प्लासड़ा, बगड़धार, खाड़ी, आमसेरा, नागणी सहित कई स्थानों पर लगातार भूस्खलन होने से मार्ग बार-बार बंद रहा था।
वहीं मार्ग बंद हाेने के कारण लोगों को ऋषिकेश से देवप्रयाग होते हुए गजा, रानीचौरी से बादशाहीथौल होते हुए नई टिहरी या चंबा से उत्तरकाशी के लिए दोगनी से भी अधिक दूरी तय करके पहुंचना पड़ रही थी। भिन्नू खाला में बीआरओ ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर राजमार्ग को बुधवार को ही बहाल कर दिया था। जिससे चंबा से आगराखाल और आगराखाल में तीनों दिनों से फंसे वाहन चंबा पहुंच पाए। लेकिन बगड़धार में लगातार भूस्खलन होने राजमार्ग बाधित ही रहा।