प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे

नई दिल्ली। भारत और अमेरिकि में खटास की खबरों के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक (UNGA Meeting) में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाने वाले थे, लेकिन अब वो इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस.जयशंकर इस बैठक में शामिल होंगे।

UNGA की बैठक पर संशोधित सूची में यह जानकारी सामने आई है। 9 सिंतबर से UNGA की बैठक का 80वां सत्र शुरू होगा। वहीं, 23-29 सिंतबर तक UNGA में उच्चस्तरीय बैठक देखने को मिलेगी।

ट्रंप भी देंगे भाषण

इस बैठक की शुरुआत ब्राजील के भाषण से होगी, जिसके बाद अमेरिका UNGA महासभा को संबोधित करेगा। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को UNGA में भाषण देते दिखाई देंगे। वहीं, विदेश मंत्री एस.जयशंकर 27 सितंबर को UNGA महासभा को संबोधित करेंगे।

पहली सूची में था पीएम मोदी का नाम

बता दें कि इससे पहले जुलाई में UNGA के वक्ताओं की सूची जारी की गई थी, जिसमें पीएम मोदी का नाम भी शामिल था। पीएम मोदी 26 सितंबर को UNGA को संबोधित करने वाले थे।

मगर, अब नई सूची में पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री एस.जयशंकर का नाम मौजूद है, जो 27 सितंबर को महासभा में भाषण देंगे। हालांकि, यह फाइनल लिस्ट नहीं है। इस सूची में आगे भी बदलाव हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *