लाखों रू की हेरोइन और स्मैक के साथ नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

*देहरादून दिनाँक – 30/09/2025*

 *अवैध मादक पदार्थो के साथ 02 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रुपये मूल्य की 151 ग्राम अवैध हेरोइन तथा 14.83 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद*

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 30/09/2025 को STF उत्तराखंड तथा दून पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रतीत नगर क्षेत्र रायवाला में दौराने वाहन चैकिग मुखबिर की सूचना पर एक स्विफ्ट डिजायर संख्या UK07TD9828 को चेकिंग हेतु रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम ऐजाद खान पुत्र नवाब खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा बनविनपुर सहसवान थाना मुजरिया जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल पता आज़ाद कॉलोनी पटेलनगर, देहरादून तथा नूरआलम पुत्र तमन्ना अली उम्र 32 वर्ष निवासी आर्यनगर लेन नम्बर 04 थाना डालनवाला जनपद देहरादून बताया गया। दोनो अभियुक्तों की तलाशी में उनके कब्जे से 151 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद हुई। दोनो अभियुक्तों के विरूद कोतवाली रायवाला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- ऐजाद खान पुत्र नवाब खान निवासी ग्राम सेमरा बनविनपुर सहसवान थाना मुजरिया जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल पता आज़ाद कॉलोनी पटेलनगर, देहरादून, उम्र 30 वर्ष

2- नूरआलम पुत्र तमन्ना अली निवासी आर्यनगर लेन नम्बर 04, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष

*बरामदगी :-*

151 ग्राम अवैध हेरोइन

*(अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये)*

*2- थाना नेहरु कॉलोनी*

*14.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार*

नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 नशा तस्कर मोहम्मद अली पुत्र आबिद हुसैन को चेकिंग के दौरान 14.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

मोहम्मद अली पुत्र आबिद हुसैन निवासी कुटला नवादा देहरादून उम्र- 29 वर्ष

*बरामदगी*

14.83 ग्राम अवैध स्मैक

 *( अनुमानित कीमत 04 लाख 50 हज़ार रुपये)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *