त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंतिम कड़ी में गुरुवार को फैसले की घड़ी

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंतिम कड़ी में गुरुवार को फैसले की घड़ी है। जिला पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को अपराह्न बाद मतगणना होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

जिला पंचायतों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों के चुनाव की प्रक्रिया 11 अगस्त को नामांकन के साथ शुरू हुई। ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी व टिहरी में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शेष सात जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में हैं।

उपाध्यक्ष पदों के लिए चंपावत व पिथौरागढ़ में निर्वाचन निर्विरोध हुआ, जबकि ऊधम सिंह नगर में कोई नामांकन नहीं हुआ। अन्य नौ जिलों में 20 प्रत्याशियों के मध्य जोरआजमाइश है। इसी तरह 89 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख के 17 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, जबकि एक पद रिक्त है। शेष 71 पदों के लिए 151 उम्मीदवार मैदान में हैं।

ज्येष्ठ उपप्रमुख के लिए 152 और कनिष्ठ उपप्रमुख पद पर 132 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए जिला पंचायत मुख्यालयों और प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों में गुरुवार को सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो तीन बजे तक चलेगा। साढ़े तीन बजे से मतगणना शुरू होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *