तीन लाख श्रद्धालुओं को मिली निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवा

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष कांवड़ यात्रा मेले में एक नया रिकार्ड कायम किया है। स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा मार्ग वाले जिलों में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं को निश्शुल्क व त्वरित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने कांवड़ यात्रा मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक चौबंद किया हुआ था। इन स्थानों पर 35 अस्थायी चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए। पांच स्थानों पर स्थायी कंटेनर चिकित्सालय बनाए गए जो भविष्य के आयोजनों में भी उपयोगी होंगे। विभाग ने मेला क्षेत्र में 45 चिकित्सक, 69 फार्मासिस्ट, 48 ईएनटी विशेषज्ञ, 58 स्टाफ नर्स, 58 एएनएम, 45 सीएचओ के साथ ही 108 वैन भी तैनात की थी।
मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं को बुखार, उल्टी, दस्त, सांस फूलना, सामान्य व गंभीर चोट, सर्पदंश, कुत्तों के काटने, पैरों व बदन में छाले, उच्च रक्तचाप व शुगर आदि समस्याओं के लिए दवा दी गई और उनका इलाज किया गया।

सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बेहतरीन समन्वय से मेला संचालन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आने वाले कुंभ मेले के लिए भी आदर्श माडल बनकर उभरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *