इस हादसे के बाद विमान में मौजूद लोगों ने कुछ वीडियोज बनाए हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान बर्फीली सतह पर उल्टा गिरा पड़ा है और आपातकालीन कर्मचारी विमान को धो रहे हैं।
हादसे में किसी की नहीं हुई मौत
अधिकारियों ने बताया कि, विमान रनवे पर पलटकर उल्टा हो गया था लेकिन इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ये बताया अभी जल्दबाजी होगी कि विमान के पलटने का कारण क्या था, लेकिन मौसम की इसमें भूमिका हो सकती है।
यात्री कोकोव ने बताई आपबीती
विमान में मौजूद एक यात्री कोकोव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान बर्फ वाले रनवे पर फिसल गया। उस समय फ्लाइट में 80 लोग सवार थे, जो किसी तरह मलबे से बाहर निकले। जिंदा बचे कोकोव ने इस भयानक हादसे का वीडियो भी बनाया है और कैप्शन में लिया, ‘आज जिंदा रहना बहुत अच्छा लग रह है।’
महिला पायलट की मदद से बाहर निकल पीट कोकोव
पीट कोकोव ने बताया कि वो एक महिला पायलट की मदद से हादसे के बाद विमान से बाहर निकल पाए। कोकोव ने जानकारी दी कि, महिला पायलट लोगों से बार-बार ये कह रही थी कि बाहर निकलों वीडियो मत बनाओं और अपना फोन दूर रखो।
विमान में उल्टा लटकी एक महिला
विमान जैसे ही पलटा तो सारे यात्रियों में दहशत फैल गई। एक व्यक्ति ने हादसे का एक वीडियो बनाया है जिसमें एक महिला हादसे के बाद विमान में सीट बैल्ट से बंधी थी। वो इसी वजह से उल्टी लटक गई और अपने आपको निकाल नहीं पा रही थी। वहां मौजूद लोगों ने फिर उसकी मदद की।