एसडीआरएफ की गृहमंत्री शाह को प्रस्तुति, 2027 अर्धकुंभ मेले की तैयारियां शुरू

देहरादून। चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, कैंची धाम और आगामी 2027 में हरिद्वार में होने जा कुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन को लेकर एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष अपनी प्रस्तुति रखेंगे।

दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजी कांफ्रेंस में उत्तराखंड के अलावा महाराष्ट्र, नासिक व गोवा के पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे और अपने अनुभव सांझा करेंगे। भीड़ प्रबंधन में सुरक्षा को लेकर यह कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है।

उत्तराखंड में चारधाम, कांवड़ यात्रा व कैंची धाम में हर साल करोड़ों लोग शिरकत करते हैं। इन बड़े आयोजनों में सुरक्षा प्रबंधन एक बड़ी चुनौती रहती है। इसके अलावा 2027 में कुंभ मेला होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां उत्तराखंड पुलिस की ओर से अभी से शुरू कर दी है।

इन बड़े आयोजनों में चेहरे की पहचान, लिमिटेड स्पेस व यातायात व्यवस्था, हाई एल्टीट्यूड व मेडिकल इमरजेंसी, मौसम, सड़क हादसों में किस तरह से तकनीकी का इस्तेमाल किया जाता है, इसकी पूरी रिपोर्ट गृहमंत्री के समक्ष रखी जाएगी।

भीड़ प्रबंधन को लेकर तकनीकी बढ़ाने पर चल रहा जोर

नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजी कांफ्रेंस में चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, कैंची धाम व आगामी कुंभ मेले में सुरक्षा के मद्देनजर और तकनीकी के जरिए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए, इस पर भी जोर दिया जाएगा। इन बड़े आयोजनों में प्रधानमंत्री सहित बड़े वीवीआइपी और देश विदेश से श्रद्धालु शिरकत करते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी हो सके, इस पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *