देहरादून: कैलाश हॉस्पिटल को बम विस्फोट की धमकी
देहरादून, 14 जून 2025: आज अपराह्न 6:30 बजे के करीब कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून के ईमेल आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम विस्फोट की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, अजय सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने एसओजी, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर अस्पताल के सभी वार्ड, ओपीडी, बेसमेंट, पार्किंग और अन्य संवेदनशील स्थानों की सघन जांच की। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अस्पताल प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।जानकारी मिली है कि कैलाश हॉस्पिटल की गाजियाबाद सहित अन्य शाखाओं को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। ईमेल की तकनीकी जांच के लिए साइबर सेल को सूचित कर दिया गया है और मेल आईडी की ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।