दरबार साहिब ने अमन स्वेडिया के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
अमन स्वेडिया के खिलाफ श्री दरबार साहिब न्यायालय में कर चुका है 25 करोड़ की मानहानी का दावा
अमन श्वेडिया पर देहरादून पुलिस की कड़ी कार्रवाई
गुरु राम राय दरबार साहिब, झंडा साहिब देहरादून के विरुद्ध इंटरनेट मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने, मानहानि और सार्वजनिक अशांति फैलाने के आरोप में गंभीर आरोप लगाए गए हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
देहरादून:श्री दरबार साहिब द्वारा संचालित मातावाला बाग मामले में अमन स्वेडिया पर देहरादून पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
मंगलवार देर रात कोतवाली पुलिस ने अमर श्वेडिया पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की है। दून पुलिस ने अमन श्वेडिया के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार बताया जा रहा है। न्यायालय के आदेश पर मातावाला बाग में बिना श्री दरबार साहिब के अनुमति पत्र (गेट पास) के रोक जारी है।
काबिलेगौर है कि जिला प्रशासन, देहरादून पुलिस व श्री दरबार साहिब प्रबन्धन के बीच दो माह पूर्व हुई बैठक वार्ता में यह निर्णय लिया गया था कि श्री गुरु राम राय दरबार साहिब द्वारा संचालित मातावाला बाग स्थित अखाड़े और कुश्ती के लिए कोई अन्य जगह खोजी जाए। इसके लिए श्री दरबार साहिब ने मथुरावाला स्थित जगह नियत की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून अजय सिंह ने कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। पुलिस कानून हाथ में लेने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। समाज में धार्मिक उन्माद व अशान्ति फैलाने की अनुमति किसी को भी नहीं है। जो व्यक्ति कानून तोड़ेगा उस पुर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। श्री दरबार साहिब प्रबन्धन ने देहरादून पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है।
उधर श्री दरबार साहिब प्रबन्धन पूर्व में अमन स्वेडिया के खिलाफ माननीय न्यायालय में 25 करोड़ की मानहानी का दावा पहले ही दर्ज करवा चुका है।