जिलाधिकारी प्रतीक जैन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के समीप हुए यात्री वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। उप जिला मजिस्ट्रेट याक्षी अरोड़ा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि 26 जून को बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ जा रहा यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया था। हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। आठ लोग घायल हैं और आठ लोग लापता चल रहे हैं। उन्होंने दुर्घटना के बारे में जानकारी रखने वाले या जानकारी देने वाले इच्छुक लोग एक सप्ताह में किसी भी कार्यदिवस पर उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में दे सकते हैं।
जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने घोलतीर में हुए वाहन दुर्घटनास्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इसके बाद मामले की जांच के लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी गठित की। यह कमेटी जिले के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर छोटे से छोटे डेंजर जोन को चिह्नित करेगी, जिससे भविष्य में इस तरह के हादसे न हों। उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल बेहतर बनाने के लिए भी कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी वाहन चालकों को पर्याप्त विश्राम के उपरांत ही यात्रा आगे बढ़ानी चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं न्यूनतम की जा सकें। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं को संवेदनशील स्थानों पर क्रश बैरियर, चेतावनी बोर्ड, पैराफिट, बैरीकेडिंग और सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है।