नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव का माहौल था। 7 मई को जब पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर मिशन किया था, तो उस दौरान कई इंडिया ने कई बड़े फैसले लिए थे। पाकिस्तानी कलाकारों को तो इंडिया में काम करने से पहले ही बैन किया गया था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति की वजह से वहां के कलाकारों के अकाउंट इंडिया में बंद कर दिए गए थे।
हालांकि, बीते दिन जब ‘सनम तेरी कसम’ एक्ट्रेस मावरा होकेन सहित कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंडिया में अकाउंट विजिबल हुए, तो फैंस शॉक्ड रह गए और अपना गुस्सा व्यक्त किया। पाकिस्तानी कलाकारों की उम्मीद जागती उससे पहले ही भारत ने उन्हें एक और बड़ा झटका दे दिया।