पंजाब पुलिस ने बीते 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया

Spread the love

मोहाली। पंजाब पुलिस ने बीते 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक यू-ट्यूबर है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव  (DGP Gaurav Yadav) ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने मोहाली से रूपनगर के गांव महालन के निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है।जसबीर सिंह यू-ट्यूब पर ‘जान महल’ नाम का एक चैनल चलाता है। उसका कनेक्शन PIO शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा के साथ निकला है। आरोपी आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। उसने हरियाणा से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ भी संपर्क बनाए रखा था।

ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था आरोपी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में आरोपी जसबीर का नाम सामने आया था। यह आरोपी ज्योति मल्होत्रा के साथ जुड़ा हुआ था। इनकी आपस में कई बार बातचीत भी हुई है।

वहीं, बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा के जरिए ही आरोपी जसबीर पाक उच्चायुक्त के निष्कासित अधिकारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आरोपित के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। वहीं, कुछ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों के नंबर भी इसके फोन में मिले हैं। यह नंबर इसने अलग-अलग नामों से सेव कर रखे थे।

आज अदालत में किया जाएगा पेश

आरोपी को आज मोहाली जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पेश करने के बाद इसका रिमांड हासिल करेगी। रिमांड के दौरान पुलिस इससे पूछताछ करेगी। पुलिस को शक है कि इसके साथ कुछ और लोग भी जुड़े हो सकते हैं। वही पुलिस की तरफ से खुफिया विभाग को आरोपी के बारे में जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *