जखोली विकासखंड में ग्रामसभा बरसिर के डांडा चमसारी तोक की रूपा देवी (59) शुक्रवार को घास लेने खेत गई थीं। इस दौरान गुलदार के हमले में उनकी मौत हो गई। इसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में 20 ट्रैप कैमरे व चार पिंजरे लगाए, लेकिन गुलदार अब तक नहीं पकड़ा जा सका है।
इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे निरीक्षण के लिए गांव पहुंचीं डीएफओ कल्याणी को भी उनके गुस्से का सामना करना पड़ा। डीएफओ के साथ एसडीओ दिवाकर पंत, रेंजर हरीश थपलियाल व अन्य वनकर्मी भी थे।
इस दौरान गांव की महिलाओं ने पहले तो वन विभाग व प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और फिर डीएफओ समेत सभी अधिकारी-कर्मचारियों को वन पंचायत के एक कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। डीएफओ ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह गुलदार को गोली मारने की मांग पर अड़ गईं।
पंचायत भवन के बाहर लगभग एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद अन्य ग्रामीणों के समझाने पर महिलाओं ने कमरे का ताला खोला। तब जाकर ग्रामीणों और डीएफओ के बीच वार्ता हुई, जिसमें डीएफओ ने जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने का आश्वासन दिया।
महिला मंगल दल की अध्यक्ष प्रमिला देवी ने बताया कि पूरा गांव गुलदार के आतंक से दहशत में है। लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। घास लेने भी नहीं जा पा रहे, जिससे मवेशी भूखे हैं।