देहरादून नगर निगम में हुए करोड़ों के स्वच्छता समिति वेतन घोटाले में आखिर दर्ज़ हुआ मुकदमा
देहरादून: नगर निगम की स्वच्छता समितियों में 99 फर्जी कर्मचारियों के नाम पर पांच साल तक करीब नौ करोड़ रुपये के वेतन घोटाले का मामला सवा साल बाद उजागर होने पर आखिरकार मुकदमा दर्ज हुआ है। हाई कोर्ट के दबाव के बाद नगर निगम ने शहर कोतवाली में स्वच्छता समिति के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और कोर्ट में सात जुलाई को अगली सुनवाई होगी।दिसंबर 2023 में नगर निगम बोर्ड भंग होने के बाद जिलाधिकारी को प्रशासक बनाया गया। इसी दौरान स्वच्छता समितियों में फर्जी कर्मचारियों के नाम पर वेतन निकासी का खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि 99 कर्मचारी केवल कागजों में थे, जिनके नाम पर लाखों रुपये का भुगतान किया गया।
जनवरी 2024 में जांच शुरू हुई। मई 2024 में एक अधिवक्ता की याचिका पर हाई कोर्ट ने सरकार से कार्रवाई पर सवाल उठाए, जिसके बाद छह जून को सुनवाई हुई और नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया।शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि जांच में स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। नगर निगम को अब हाई कोर्ट में सात जुलाई को अपना पक्ष रखना होगा।