देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। छह विकासखंडों में दो चरणों में चुनाव कराए जाने हैं। जिसकी अगल-अलग तिथि निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने चुनाव पारदर्शिता से संपन्न कराने को लेकर पोलिंग बूथ एक लिए चयनित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। इसके साथ ही कार्मियों को साफ्टवेयर के माध्यम से पहला रेंडमाइजेशन किया गया।
हाई कोर्ट से पंचायत चुनाव पर स्थिति साफ होने के बाद जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने अधिसूचना जारी करने के साथ ही तैयारी शुरू कर दी है। चकराता, कालसी, विकासनगर में 24 और डोईवाला, रायपुर, सहसपुर में 28 जुलाई को मतदान की तिथि घोषित की गई है। इसी क्रम में मतदान संपन्न कराने को लेकर जिले के 1090 पोलिंग बूथ के लिए पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने मतदान कर्मियों को साफ्टवेयर के माध्यम से पहला रेंडमाइजेशन किया। 14 हजार पात्र कर्मियों के पूर्ण डेटाबेस से 25 प्रतिशत रिजर्व समेत 7,560 कार्मिकों का चयन किया। जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी भी शामिल हैं। चयनित पीठासीन अधिकारियों को छह जुलाई और प्रथम मतदान अधिकारियों को सात जुलाई को पहला प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मतदान कार्मिकों के दूसरे रेंडमाइजेशन में पार्टी गठन के साथ ही ब्लॉक आवंटित किए जाएंगे। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में द्वितीय कार्मिक के रूप में महिला कार्मिकों को तैनात किया गया। पारदर्शिता के लिए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की पूरी वीडियो एवं फोटोग्राफी की गई। कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह चौहान, एडीआईओ अंकुश पांडेय, डीटीडीओ बृजेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।