जिले में 20 वार्डों में घोषित किए गए अधिकृत उम्मीदवार, यहां देखें कौन कहां से पाया टिकट

Spread the love

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा प्रदेश कार्यालय से विभिन्न जिलों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। देहरादून के लिए सूची भाजपा जिला अध्यक्ष मीता सिंह ने जारी की गई, जिसमें कुल 20 वार्डों में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।

उम्मीदवारों की सूची उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति व जिला चुनाव समिति के परामर्श के बाद जारी की गई। घोषित सूची में सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और महिला आरक्षण वाले वार्ड शामिल हैं।

भाजपा ने इस सूची के माध्यम से स्पष्ट संकेत दिया है कि पार्टी पंचायत स्तर पर भी संगठन को मज़बूत करने और हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने के लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में उतरी है। कई नये और अनुभवी चेहरों को सूची में स्थान दिया गया है, जिससे आगामी चुनाव में भाजपा की रणनीतिक तैयारियों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
भाजपा की ओर से जारी सूची
  • बुग्ला बार्तिल से शांति राम डोमल
  • रायपुर से रतन सिंह चौहान
  • बाटला से विजयपाल सिंह चौहान
  • मलेथा से मधुबाला भारती
  • मोहन से शांति देवी
  • लोकमंडल से कुसुमलता देवी
  • मगरोली से सत्यवीर चौहान
  • आरा से लाल सिंह चौहान
  • ब्याससखेरी से सचिन चौहान
  • उदपट्टा से रक्षा नेगी
  • कट्टा से मधु चौहान
  • कंद्रावाला से सुनीता देवी
  • नवाबगढ़ से वीरेंद्र सिंह बौंबी
  • जस्सोवाला से गुरमेल सिंह
  • शाहपुर कल्याणपुर से भूपेंद्र कुमार करश्यप
  • शेरपुर से सविता देवी
  • सुधावाला से सुरभी कंवर
  • शंकरपुर द्वितीय से रविकेश सिंह
  • खुशहालपुर से काजल
  • भुंडा द्वितीय से मंजू जोशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
  • डाकपत्थर द्वितीय और वार्ड संख्या 16 एटनवाला को पार्टी ने स्वतंत्र रखा है, यानी इन वार्डों में भाजपा का कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *